Skip to main content

फॉरन ट्रेड में ब्राइट फ्यूचर

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

नई आर्थिक नीतियों ने विदेशों में व्यापर करने के कई दरवाजे खोल दिए हैं, जिससे युवा फॉरन ट्रेड को चमकदार करियर के रूप में अपना रहे हैं | भारत की कंपनियां जो विदेशों में काम करती हैं, उन्हें मल्टी-लेटरल और मल्टी-लोकेशन ट्रेड एसोसिएशन से जुडे, विदेशी व्यापर नियम से जुड़े तथ्यों की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल की मांग फॉरन ट्रेड वाली कम्पनियों में काफी होती है |

योग्यता : किसी भी  स्ट्रीम से 12 वीं पास होने के बाद आप भी इसकी पढाई कर सकते है | वहीं, इंटरनेशनल बिज़नेस और फॉरन ट्रेड में मास्टर की डिग्री हासिल करने के लिए आपके पास कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरुरी हैं |

क्या करना होगा : आपको एक्सपोर्ट, मार्केट  रिसर्च, पैकजिंग,एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन और फॉरन एक्सचेंज के काम करने होंगे | 

अवसर और रोजगार : इस क्षेत्र में आपके पास सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अवसर हैं | सरकारी क्षेत्रों में आप फॉरन ट्रेड ऑपरेशन, मल्टीनेशनल कम्पनीज़ , इंटरनेशनल ट्रेड रेगुलेटरी  बॉडी में काम कर सकते हैं | वहीं प्राइवेट सेक्टर के मैनुफैक्रिंग कम्पनी, बैंक, ट्रेडिंग हाउसेज में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं | 

पैकेज : इस क्षेत्र में शुरूआती दौर में 3-6 लाख सालाना पैकेज पा सकते हैं | वहीं थोड़ा समय गुजरने के बाद आप लाख से लाख तक कमा सकते हैं | 

संस्थान : सेण्टर फॉर इंटरनेशनल ट्रेड एन्ड डेवलपमेंट जेएनयू  दिल्ली, स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक दिल्ली यूनवर्सिटी, इंडियन इंसीट्यूट ऑफ़ फॉरन ट्रेड नई दिल्ली | 

      

Back to top