Skip to main content

इन प्लांट से घर को रखें ठंडा-ठंडा, कुल-कुल

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

ऐसे बहुत से पौधे हैं जो कई तरह से उपयोगी हैं और ऐसे पौधों को घर में रखना फायदेमंद है, क्योंकि ये पौधें गर्मियों में आपके घर को ठंडा रखते हैं| तो यहाँ हम ऐसे ही पौधों के बारे में बता रहे हैं, जो गर्मी को दूर करते हैं और आसपास के वातवरण को ठंडा रखते हैं .........

जब आपके आसपास का वातावरण गर्मी से तप रहा होता है तो भी आप अपने घर में कुछ विशेष तरह के पेड़ पौधे लगाकर घर को ठंडा रख सकते हैं | यह बात सच है कि आजकल के घरो में अधिक पेड़ पौधों के लिए जगह नहीं होती परन्तु यदि आपको बागवानी का शौक हैं तो आप घर की खिड़की के बॉक्स में विशेष तरह के पौधे लगा सकते हैं | ये पौधें घर की हवा को तजा रखते हैं,  हवा को शुद्ध करते हैं और घर को ठंडा रखते हैं | ऐसे अनेक तरह के पौधे हैं, जो हवा से विषैले पदार्थो को दूर करते हैं और हवा गर्मी को सोखते हैं | 

एलोवेरा का पौधा: यह बहुत ही लाभदायक और रिफ्रेशिंग पौधा है, जिसे घर में लगया जा सकता है | यह न केवल घर के तापमान को कम रखता है बल्कि हवा से नुक्सानदायक फर्मेडिहाईड  को भी दूर करता है | इसके अलावा आप एलोवेरा से सवास्थ्य को होने वाले लाभों के बारे में जानते ही है | 

स्नेक प्लांट: यह एक अनोखा पौधा है | अन्य पौधों की तरह ही स्नेक प्लांट भी रात में ऑक्सीजन छोड़ता हैं और तापमान को कम रखता है | केवल यही नहीं बल्कि यह पौधा विषैले पदार्थों जैसे नाइट्रोजन ऑक्साइड, ट्राइक्लोरोएथेलीन, बेंजीन आदि को भी सोखता है और हवा को शुद्ध बनता है |

एरेका पाम ट्री: क्या आप  ऐसे पौधे की तलाश में हैं जो पर्यावरण को भी फायदा पहुँचाए? खैर  यह आपकी पसंद है | यह पौधा प्राकृतिक रूप से नमी को बनाए रखता है, जिससे आपका घर ठंडा और आरामदायक लगता है | यह हवा से नुकसानदायक पर्दार्थो को भी दूर करता है | 

फिचुस ट्री: इसे विपिंग फिग के नाम से भी जाना जाता है | यह कमरे की हवा को साफ़ करता है और गर्मी को सोख लेता है | इसकी देखभाल करना आसान होता है, क्योंकि यह कम प्रकाश और कम पानी में भी रह  सकता है| तापमान को कम रखने के साथ-साथ यह हवा के प्रदुषण को भी कम करता है | 

बेबी रबर प्लांट: जब ऐसे पौधों की बात आती है, जो कमरे को ठंडा और तरोताजा रखते है और हवा से अशुद्धियों को दूर करते हैं, तो इसमें बेबी रबर प्लांट का नाम अवश्य आता है | इसे नियमित तौर पर पानी देने की जरुरत नहीं होती, बल्कि इसे अच्छी  मिट्टी  और फिल्टर्ड लाइट की आवश्यकता होती है | 

फर्न: नासा के अनुसार फर्न नमी को बनाए रखने के लिए सबसे उत्तम है | कमरे की हवा को साफ करने और तरोताजा करने के साथ-साथ यह गर्मी को भी कम करता है | अपनी बालकनी में फर्न का पौधा रखें | यह बहुत अच्छा दिखता है | 

गोल्डन पोथोस: इसे सिल्वर लाइन या डेविल्स एवी भी कहा जाता है | इसकी सदाबहार पत्तियां आपके कमरे की शोभा बढाती है और साथ ही साथ यह हवा से अशुद्धियों को हटाता है और गर्मियों में ठंडा रखता है | इसे रखना आसान होता है और इसे अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती |  

 

Back to top