Skip to main content

इस तरह घर में आसानी से उगाएं धनिया

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

सब्जी का स्वाद बढ़ाना हो या सेहत में सुधार लाना हो, तो धनिया बड़े काम की चीज है | धनिया में मौजूद पोषक तत्व आपको अच्छी सेहत प्रदान करते हैं और आपको कई बीमारियों से बचाते हैं | धनिया एक 6-10 इंच का छोटा सा पौधा होता है, इसे लगाना और देखभाल करना भी काफी आसान होता है |

-एक चौड़ा गमला या जमीन में पहले खरपतबार हटा के साफ मिटटी भरें, गोबर की खाद या जैविक खाद मिला लें, तो और भी अच्छा | 

-इस मिट्टी को गमले में भरने के बाद पानी डाल के नम कर लें | 

-अब धनिया के बीजों को फैला दें | 

-ये बीज एक दूसरे से करीब 6-8 इंच दूर होने चाहिए | 

-पूरे गमले में 0.5-1 सेन्टीमार मिट्टी की परत बिछा दें | 

-धनिया के पौधों में बराबर पानी डालना चाहिए, पर ध्यान रखें कि इसे इतना पानी चाहिए की नमी बनी रहे पर गीला न हो | 

-एक सप्रे बोतल से पानी का छिड़काव करें तो और भी बढ़िया | 

-7-10 दिनों में अंकुर निकलने लगेंगे | 

-जब पौधा 4-6 इंच बड़ा हो जाए, तो आप इन्हें काट सकते हैं | 

-ध्यान रखें  कि  एक बार में (1/3) एक तिहाई पते न  ज्यादा पते न तोड़े | 

-इससे पौधा कमजोर नहीं होगा और तेजी से बढ़ता रहेगा | इस प्रकार धनिया उगाकर आप अपने खाने में उपयोग करें |    

Back to top