Skip to main content

खूबसूरती निखरे गुलाब की पंखुड़ियों से

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

स्किन टोनर : गुलाबजल प्राकृतिक रूप से स्किन टोनर का काम करता है | बाहार से आने के बाद कॉटन को गुलाबजल में भिगोकर हलके हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में कॉटन को घुमाएं | बाद में पानी से चेहरे को धों लें | 
कोमल त्वचा : आपकी त्वचा रूखी है तो कोमल बनाने का काम भी गुलाब करता है, क्यूंकि गुलाब में पाए जाने वाला प्राकृतिक तेल त्वचा को नरिश करता है | जिस वजह से त्वचा मुलायम बनती है | 
एक्ने से बचाव : गुलाब में एंटी बैक्टिरल तत्व पाए जाते हैं जिस वजह से यह एक्ने में बचाव करता है | गुलाबजल त्वचा में मौजूद लालिमा को भी ख़तम करने का काम करता है | 
डार्कसर्कल से बचाव : गुलाबजल में भीगी हुई रूई के फाहे को बंद आँखों पर रखने से डार्क सर्कलस की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है | 
स्कैलप को करता है नरिश : गुलाबजल सिर्फ त्वचा के लिए नहीं अपितु बालों के लिए भी लाभकारी होता है | रूखी और बेजान स्कैल्प में भी यह लाभ पहुँचता है | 

Back to top