Skip to main content

ऑफिस में आजमाएं ये टिप्स मिलेगी कामयाबी

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

 प्रतीकात्मक चित्र : हर कम्पनी के अपने कुछ नियम होते हैं | वहीं कई नियम वहां काम करने वाले एम्प्लॉई के लिए भी होते है | इसे हम कम्पनी का वर्क कल्चर कह सकते हैं | जब कम्पनी अपना कोई भी वर्किंग कल्चर बनाती है, तो जरुरी होता है कि एम्प्लॉई उस कल्चर में रहें और नियमों का पालन करे | यदि आपने कोई नई कम्पनी ज्वाइन की है, तो जरुरी है कि आप भी न केवल कम्पनी, बल्कि वर्कप्लेस के नियमों को भी बखूबी जान लें | 

जिम्मेदार बनें : अधिकतर कंपनियां ओपन कल्चर को प्रमोट कर रही हैं | ऐसे में ऑफिस में भी सभी कर्मचारी आसपास ही बैठते हैं | अगर आपको फ़ोन पर तेज आवाज में बात करने की आदत है, तो इसे सुधारना होगा | अगर आप ऐसा करेंगे, तो इससे आपके पास बैठे अन्य लोगो को परेशानी सकती है | स्मार्टपोने उसे करते समय आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उसे स्यालेन्ट या वाइब्रेट मोड़ पर रखें | इससे मिस कॉल या मेल के बारे में भी आपको यह सही समय पर जानकारी मिल सकती है | 

आँखों में देखकर बोलें : ऑफिस में किसि से भी बात करते समय आई कॉन्टेक्ट जरुरी है | इससे सामने वाले को लगता है कि आप उसकी बातो में इंटरेस्ट ले रहे हैं | उस समय उसकी ओर से कही गई महत्वपुर्णबातें आप मिस कर देते हैं और बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं | इसलिए जरुरी है कि जो आपसे बात कर रहा है, उसे प्रॉपर रिस्पेक्ट दें और उसकी आँखों में देखकर बात करें | 

कायदे का हो ड्रेसअप : कई कम्पनिया अपने एम्प्लॉई के लिए एक ड्रेस कोड रखती हैं | वहीं कुछ कम्पनिया किसी भी ड्रेस कोड का पालन नहीं करती, लेकिन वे चाहती हैं कि उसके सभी कर्मचारियों का ड्रेस अप कायदे का हो | ऑफिस जाते समय आपके कपडे ऐसे होने चाहिए, जो अन्य लोगों को भी अच्छे लेंगें | क्यूंकि आपने पहने हुए कपड़ों से आपका पहला प्रभाव नजर आता है |  

 

Back to top