Skip to main content

टैलीकॉम सेक्टर में नहीं हैं अवसरों की कमी

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

कोर्स व योग्यता : यदि आप टैलीकॉमयुनिकेशन में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम करना चाहते हैं, तो इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथस विषयों के साथ 12 वीं पास होना जरुरी हैं | चूँकि यह अंडर ग्रजुएट कोर्स बी /बीटेक कैटेगिरी का कोर्स है, इसलिए इनमें प्रवेश आमतौर पर राष्ट्र स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई  मेन और एडवांसड) के आधार पर ही दिया जाता है | 

जॉब्स के अवसर : दूरसंचार के क्षेत्र में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों ही तरह के करियर बना सकते हैं | युवाओं के लिए इन दोनों क्षेत्रों में जॉब्स के भरपूर मौके हैं | टेक्निकल फील्ड में आप टेलीकॉम सॉफ्टवेयर इंजीनयर, टेलकॉम सिस्टम सोल्यूशन इंजीनयर, कोम्युनिकेशन इंजीनयर, टेक्निकल स्पोर्ट प्रोवाइडर, रिसर्च प्रोजेक्ट सुपरवाइजर और नेटवर्क सुपरवाइजर और नेटवर्क इंजीनयर के रूप में करियर बनाने का विक्लप है | 
टेलक्मुनिकेशन फिल्ड में टेलीकॉम इंजीनयर मुख्य रूप से टेलीकॉम इंजीनयर मुख्य से टेलीकॉम डिविसेज की डिजाइनिग, मेनुफेक्चरिंग, ऑपरेटिंग, इस्टलिंग और इसके मनेजमेंट से जुड़े विभिन क्षेत्रों में काम करते हैं | वैसे इस प्रोफ़ेशनल की मांग टेलकॉम के आलावा अन्य फील्ड्स में भी बहुत अधिक है | खासतौर से टेलीफोन / मोबाइल इंडस्ट्री, कम्प्यूटर इंडस्ट्री, सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम जैसे क्षेत्रों में इनके लिए जॉब के सबसे ज्यादा मौके हैं | विदेशों में भी प्रोफेशनल की भारी मांग है |
टेक्निकल फिल्ड के प्रफेशनल डिफेंस सेक्टर और रिसर्च संस्थानों जैसे कि इंडियन इंसीट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन , डीआरडीओ आदि संस्थानों में साइंटिस्ट व रिसर्चर के तौर पर अपने लिए नौकरी तलाश सकते हैं | 

सैलेरी : देश में तेजी से बढ़ते टैलीकॉम इंडस्ट्री में अवसर के साथ-साथ सेवाओं को पैसा भी अच्छे मिल रहे हैं | एक टैलीकॉम इंजीनयर को शुरआती दिनों में इस फिल्ड में 40 -50  हज़ार रूपये सैलेरी आसानी से मिल जाती है | वहीं, नॉन टेक्निकल क्षेत्र के युवा शुरू में 15 से 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह पाते हैं | 

संस्थान
-इंसीट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेलेकम्युनिकेशन इंजीनयरस, शिमला 
-अकाल कॉलेज ऑफ़ इंजीनयरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी, सिरमौर 
-आइआइटी दिल्ली /खड़गपुर 
-बिड़ला इंसीट्युट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस, पिलानी 
-डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र 
-सम्बोसिस इंसीट्यूट ऑफ़ टेलीकॉम मैनजमेंट, पुणे   

Back to top