बुटीक खोलना का मतलब यह नहीं हैं कि वह चले ही | आज ग्राहक समझौता नहीं करते | तो फिर ऐसा क्या करें की वह अच्छी आमदनी का जरिया बना बना रहे | पेश हैं कुछ टिप्स.........
आज की लाइफ स्टाइल को देखते हुए लेटेस्ट फैशन की जानकारी होना बहुत आवश्यक है ताकि ग्राहकों को फैशन के हिसाब से सलाह दें सकें | अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए टीवी देखें, फैशन मैगजीन पढ़े, बाजार की वैरायटी देखें |
इस बिज़नेस में आपको ग्राहकों को सीधे डील करना होता है, इसलिए खासतौर से अपनी आउटफिट पर ध्यान दें | यदि आप आउटडेटेड ड्रेस या बिना फिटिंग के कपड़े पहनेंगी तो ग्राहकों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा | वहीं सवयं तैयार किये हुए डिजाइनरी कपडे पहनेंगी तो ग्राहक उसकी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे | बुटीक में दूसरों से अलग करने की खासियत नहीं होगी, तो अधिकतम लाभ नहीं कमाया जा सकता | इसके लिए पार्टी वियर या वेस्टर्न ड्रेस्ज की स्टिचिंग या फिर लेडीज वियर मे विशेष्ज्ञता हासिल करें | त्योहारों में अधिक कार्यभार के चलते आमतौर पर बुटीक में ग्राहकों को वक़्त पर उनकी ड्रेसें सिल कर देंगी तो आपके बुटीक की अलग पहचान बनेगी | ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बुटीक के इंटरियर पर खास धयान दें |
आधुनिक मशीनों ने सिलाई को बहुत आसान व सृजनशील बना दिया है | अपने बुटीक में आधुनिक मशीनों का प्रयोग करें, जैसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन, इम्ब्रोइडरी के लिए जिगजैग मशीन इत्यादि |
- Log in to post comments