शिमला में ग्लैन के पास एक नाबालिग लड़के का शव बरामद किया गया है. युवक का शव 26 दिन से पेड़ पर लटका हुआ था. शिमला के अन्नाडेल से 2 नवंबर से यह छात्र लापता हुआ था. मंगलवार सुबह एक शख्स घास लेने ग्लेन के जंगल में गया था.
यहां उसने पेड़ पर लटका युवक का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. बालूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के पिता ने शव की शिनाख्त की. युवक की पहचान लापता पंकज के रूप में हुई. फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. पुलिस को मृतक से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.
जानकारी के अनुसार, लाश 25 दिन पुरानी बताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चलेगा.15 साल का नाबालिग छात्र लाल पानी स्कूल में 11वीं में पढ़ता था. 4 नवंबर को उसके माता-पिता ने गुमशुदगी की शिकायत बालुगंज थाने में दी थी.
27 अक्टूबर से नहीं जा रहा था स्कूल
गुमशुदगी के बाद पुलिस जांच में पता चला था कि 27 अक्टूबर के बाद युवक स्कूल नहीं गया. वह पढ़ने में भी एवरेज स्टूडेंट था. गत वर्ष वह फेल हो गया था. पुलिस जांच में इस बात का ही पता चला है कि पंकज अपनी मां का मोबाइल फोन इस्तेमाल करता था. दो नवंबर को हालांकि वह फोन घर पर छोड़ गया था.
- Log in to post comments