Skip to main content

इस तरह घर में आसानी से उगाएं धनिया

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on Mon, 09/10/2018

सब्जी का स्वाद बढ़ाना हो या सेहत में सुधार लाना हो, तो धनिया बड़े काम की चीज है | धनिया में मौजूद पोषक तत्व आपको अच्छी सेहत प्रदान करते हैं और आपको कई बीमारियों से बचाते हैं | धनिया एक 6-10 इंच का छोटा सा पौधा होता है, इसे लगाना और देखभाल करना भी काफी आसान होता है |

-एक चौड़ा गमला या जमीन में पहले खरपतबार हटा के साफ मिटटी भरें, गोबर की खाद या जैविक खाद मिला लें, तो और भी अच्छा | 

-इस मिट्टी को गमले में भरने के बाद पानी डाल के नम कर लें | 

-अब धनिया के बीजों को फैला दें | 

-ये बीज एक दूसरे से करीब 6-8 इंच दूर होने चाहिए | 

-पूरे गमले में 0.5-1 सेन्टीमार मिट्टी की परत बिछा दें | 

-धनिया के पौधों में बराबर पानी डालना चाहिए, पर ध्यान रखें कि इसे इतना पानी चाहिए की नमी बनी रहे पर गीला न हो | 

-एक सप्रे बोतल से पानी का छिड़काव करें तो और भी बढ़िया | 

-7-10 दिनों में अंकुर निकलने लगेंगे | 

-जब पौधा 4-6 इंच बड़ा हो जाए, तो आप इन्हें काट सकते हैं | 

-ध्यान रखें  कि  एक बार में (1/3) एक तिहाई पते न  ज्यादा पते न तोड़े | 

-इससे पौधा कमजोर नहीं होगा और तेजी से बढ़ता रहेगा | इस प्रकार धनिया उगाकर आप अपने खाने में उपयोग करें |    

Back to top