Skip to main content

प्रेजेंटंशन से करें दूसरों को इम्प्रेस

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

प्रेजेंटंशन में सामने वाले को बोर नहीं, बल्कि इम्प्रेस करें | तब आपको कामयाबी मिलगी | सबसे असरदार कंटेंट भी बिलकुल बेअसर हो जाता है, जब प्रजेंटर का स्टाइल उसके अनुरूप न हो | कई लोग प्रेजेंटेंशन के दौरान नर्वस हो जाता हैं, जिसका असर उनके बोलने और बॉडी लैंग्वेज पर पड़ता है | यही कुछ रुकावटें हैं, जिन पर काबू पाना जरुरी होता है | आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ यह कमियां दूर हो जाती है और  आत्मविश्वास बढ़ने के लिए अभ्यास, लचीलापन और अपने कंटेंट की गहरी जानकारी बेहद जरुरी होती है | 

कंटेंट पर ध्यान दें : आपके पहले से रोचक, सम्पूर्ण और सबका ध्यान खींचने वाला कंटेंट होना चाहिए | साथ ही उस मैटेरियल को सबके सामने रखने का आत्मविश्वास भी जरुरी है | आपने माहौल की समझ के साथ-साथ  आपको यह ध्यान रखना भी आवश्यक होता है कि आपके सन्देश का असर अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे | वहीं अपने कंटेंट को तैयार करना इस पर भी निर्भर करता है की आप किस किस्म की प्रेजेंटेंशन देने जा रहे हैं | फिर भी जरुरी है कि  आप मुख्य बिन्दुओं की पहचान कर लें | 

स्टाइल पर ध्यान दें : प्रेजेंटर का स्टाइल ही एक अच्छे प्रेजेंटेंशन के लिए जरुरी होता है | इसलिए अपनी स्टाइल और बात करने के तरीके पर खास ध्यान दें |    

पूरी जानकारी दें : बेहतर प्रेजेंटेंशन दर्शकों को विषय के बारे में अतिरिक्त जानकारी देती है, इसलिए जरुरी है कि विषय की आउटलाइन से शुरुआत की जाए | श्रोताओं को बताएं कि आप क्या विषय उठाना चाहते हैं, ताकि उनकी अपेक्षाएं शुरू में ही सप्षट हो जाएं | 

उदाहरण से बनेगी बात : एक अन्य तथ्य यह हैं कि प्रेजेंटेंशन की शुरआत और अंत जोरदार तरीके से हो | यदि शुरुआत में आप श्रोताओं का ध्यान नहीं खींच पाते हैं ,तो यह आपके पक्ष में नहीं जाता | साथ ही बीच-बीच में रोचक उदहारण देना भी जरुरी होती हैं | 

Back to top