Skip to main content
Wednesday, Apr 2, 2025, 10:15:9 PM

ओ री प्यारी निंदिया रानी

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on

सबसे बड़ा चार्जर तू संसार का 
ओ री प्यारी! निंदिया रानी!
तुझको स्त्रोत बनाया,
प्रभु ने ऊर्जा का ओ री प्यारी!
निंदिया रानी! 
दिन हो या रात या शाम-सुबह ह
जिसकी भी लो होती बैटरी
पास तेरे आता है, 
उसे चार्ज कर शक्ति देती
ओ री प्यारी! निंदिया रानी!
सांझ ढले ये सारी दुनिया
तेरे पास सिमट आती 
बूढ़े लगा-लगा थक जाते 
युवकों को न मिनट लगती
ओ री प्यारी! निंदिया रानी! 
तुझसे चार्ज हो पंछी गाते
हिरन कुलांचे भरते
रंग बिरंगे फूल डाल पर 
इतराते मुस्कुराते 
विश्व चार्जर निंदिया तू 
सारी दुनिया को  प्यारी 
तुझसे चार्ज हो यह जग सारा 
नित नव जीवन पाता 
ओ री प्यारी! निंदिया रानी!

Back to top