Skip to main content

अच्छे इम्प्रेशन लम्बे अरसे तक बना रहता है

Profile picture for user toshi
Submitted by Toshiba Anand on Tue, 09/11/2018

फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन | अंग्रेजी की यह कहावत हम बचपन से सुनते आ रहे हैं | अक्सर लोग पहली मुलाकत में किसी को भी देख कर अपनी राय बना लेते हैं चूंकि पहली मुलाकात में आप सामने वाले को जानते नहीं हैं, तो गलती होने की संभावना भी बढ़ जाती है | लेकिन याद रहे की फर्स्ट इम्प्रेशन किसी भी व्यक्ति पर लम्बे अरसे तक बना रहता है | आइए जाने अपने फर्स्ट इम्प्रेशन को बेहतरीन बनाने के तरीके के बारे में .....

हेलो इफेक्ट : जब आप किसी से मिलते हैं तो उस पर पहला असर आपके व्यक्तित्व का होता हैं | इसे हेलो इफेक्ट कहते हैं | हर कोई पहले ही दिन अपना  प्रभाव छोड़ना चाहता हैं |  

आई कांटैक्ट : आपके दिमाग में जो कुछ भी चल रहा होता है वह आपकी आँखों से झलक ही जाता है | जितना जयदा हो सके पहली मुलाकत के दौरान किसी से भी आई कांटैक्ट बनाए रखें | 

कपड़ो का चुनाव : कपड़ो का सलेक्शन करते समय सबसे पहले यह ध्यान रखें की जॉब इंटरव्यू है, पार्टी है या सोशल गैदरिंग, प्रोफेशनल अवसर हो तो आपकी ड्रेस कुछ खास लेकिन सोबर होनी चाहिए | 

चलने का ढंग : आपकी चाल आपका व्यक्तित्व दर्शाती है, इसलिए अपनी चाल पर ध्यान दें | कंधे झुककर आगे पीछे की ओर झुककर न चलें | शरीर को सीधा रखें और आत्मविश्वास  के साथ कदम बढ़ाएं | 

बातचीत का तरीका : ध्यान से सुनें  की सामने वाला क्या कर  रहा है और उसका जबाब समझदारी से दें | अपनी सोच सकरात्मक और आशावादी रखनी चाहिए | 

बॉडी लैंग्वेज : पैर और हाथों को एक पर एक चढ़ाकर बैठना आत्मविश्वास में कमी दर्शाता है | इसलिए आपकी बॉडी लैंग्वेज सधी हुई  होनी चाहिए | बात करते समय अपने हाथ व पैर न हिलाएं | 

आवाज पर नियंत्रण : जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो वो आपके बोलने के ढंग पर काफी ध्यान देता है | ऐसे में जरुरी है की धीमे स्वर में बात करें  जिससे आवाज विनम्रता सौम्यता और कोमलता झलके | 

फ्रेश रहें : आपके पास से भीनी खुशबु आनी चाहिए | इसलिए ध्यान रखें की आपके शरीर और मुँह से दुर्गन्ध न आए | इससे बचने के लिए डीओ और माउथ फ्रेशनर का उपयोग कर सकते हैं | 

 

Back to top